ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के बरोही थाना क्षेत्र के लावन गांव के पास एक दिन की मासूम बच्ची को उसकी मां ने लावन की नहर में झाड़ियां के पास फेंक दिया। इस बात की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बालिका को उचित उपचार देख-रेख के लिए भिण्ड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्यप्रदेश का भिण्ड जिला पहले से ही लडकियों को मारने के लिए बदनाम रहा है। नवजात बच्ची के मिलने से एक बार फिर मॉं की ममता तार-तार हो गई है। लाड़ली लक्ष्मी को लेकर शासन कई प्रकार की योजना चल रही है इसके बावजूद भी भिण्ड में बेटियां असुरक्षित है। कल देर शाम को लावन की नहर के पास झाड़ियां से एक बच्ची के रोने की आवाज राहगीरों ने सुनी। इसके बाद पूरे मामले की सूचना बरासों थाना पुलिस को दी गई।

बरोही थाना प्रभारी अतुल सिंह भदौरिया ने आज यहां बताया कि मासूम बच्ची का जन्म कुछ समय पहले ही हुआ था। ऐसा भिण्ड जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया है। बालिका सुरक्षित है। उसे उचित उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।