इंदौर । सत्र 2021-22 की आफलाइन-आनलाइन कक्षाएं अगले सोमवार से शुरू होने जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग ने संक्रमण की वजह से कालेजों में विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी रखकर कक्षाएं संचालित करना है। कालेजों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी। विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए होलकर साइंस कालेज को नए क्लास रूम के प्रस्ताव को हरी-झंडी मिल गई है। 12 नए क्लास रूम और 15 लैब के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। बीते तीन साल में कालेज की सीटों की संख्या दोगुनी हो चुकी है।
2019 में साढ़े छह हजार छात्र-छात्राएं थे, जिनकी संख्या अब 12 हजार तक पहुंच चुकी है। बीते दिनों सत्र 2021-22 को लेकर प्रवेश प्रक्रिया खत्म हुई है। इस साल करीब साढ़े तीन हजार विद्यार्थियों ने यूजी-पीजी में दाखिला लिया है। कालेजों ने अगस्त में नए क्लास रूम और लैब का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। शासन की मंजूरी मिलते ही कॉलेज ने पीआईयू को पत्र लिख दिया है। दिसंबर 2022 तक नए क्लार रूम और लैब बनकर तैयार हो जाएगी।