मुंबई। टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो लगातार मुश्किलों का सामना कर रहा है. साल 2020 में शो की लीड कैरेक्टर अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन ने शो छोड़ा वहीं अब उनकी जगह आईं एक्ट्रेस नेहा ने भी शो को छोड़ने का मन बना लिया है. मेकर्स के सामने एक बार फिर नई अनीता भाभी को खोजने का टास्क सामने आ चुका है.
जी हां! शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की स्टार कास्ट में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा पेंडसे इस शो को अलविदा कह सकती हैं. मेकर्स अब एक बार फिर ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में जुटे हैं जो नेहा को रिप्लेस करके अनीता भाभी के रोल में फिट हो सके.
इस खबर की मानें तो भले ही अभी नेहा पेंडसे ने इस शो को ऑफिशियली अलविदा नहीं कहा है लेकिन मेकर्स इस रोल के लिए अभी तक कई एक्ट्रेसेज का ऑडीशन ले रहे हैं. गौरतलब है कि शो में अनीता भाभी और अंगूरी भाभी दो मुख्य किरदार हैं. पहले अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शिल्पा शिंदे भी शो छोड़ चुकी हैं.
खबर के अनुसार ‘नेहा का एक साल का अनुबंध अप्रैल 2022 में खत्म हो रहा है और वह इसे रिन्यू करने को लेकर बहुत उत्साहित नहीं दिख रही हैं. उनके शो छोड़ने का बड़ा कारण ये भी है कि शूटिंग सेट तक आने के लिए उन्हें बहुत लंबा सफर करना पड़ता है. वह सेट तक आने और वापस जाने के लिए काफी सफर करती हैं. इसका उनकी सेहत पर सीधा असर पड़ा है.’