ग्वालियर । स्वच्छता अभियान को दम देने के लिए अब नगर निगम आयुक्त खुद मैदान में रहेंगे। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी दो टूक कह दिया है अब वह भी फील्ड में रहें। वहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि अब स्वच्छता के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शहर में साफ-सफाई को लेकर लगातार सामने आ रहीं गड़बड़ियों के मद्देनजर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वच्छता सबसे अधिक प्राथमिकता वाला कार्य है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं स्वयं निरंतर फील्ड में रहूंगा तथा आप लोगों से यह उम्मीद करूंगा कि मेरे सभी अधिकारी भी फील्ड में रहें। समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त ने कहा कि सभी डिपो प्रभारी, वार्ड मॉनिटर, स्वास्थ्य अधिकारी और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों के ड्राइवर एवं हेल्पर को स्पष्ट समझाइश दें कि वह घर-घर जाकर लोगों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग देने की मांग करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि गाड़ी निर्धारित समय पर हर घर में रुके। इसके अलावा शहर के सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण हों, संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें।
सफाई अमले को नसीहत
- सभी वाहन चालक अपने हेल्पर के साथ प्रत्येक घर जाकर सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग इकट्ठा करने में सहयोग करें।
- चालक इस बात का ध्यान रखें कि उनका वाहन साफ सुथरा रहे एवं उसमें काला एवं पीला कंटेनर भी अलग से लगा होना चाहिए।
- सभी वाहन चालक अपनी क्षमता के अनुरूप ही कचरा भरकर लाएं, क्षमता से कम कचरा लाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- जिस वाहन चालक व हेल्पर द्वारा वाहन को साफ रखा जाएगा तथा क्षमता के अनुरूप कचरा लाएंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
- सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कचरा ट्रांसफर स्टेशनों को व्यवस्थित व साफ रखा जाए।
जुर्माना करें तो अधिकारी को बताएं
सफाई के लिए कसावट लाने के नाम पर जुर्माना वसूली के मामले में सामने आ रहीं शिकायतों के मद्देनजर निगमायुक्त ने समझाइश दी कि सभी क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जाए लेकिन इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी और उस पक्ष को भी अनिवार्य रूप से दी जाए।
कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर न पसरे गंदगी
जनता की ओर से मिल रहीं शिकातयों को देखते हुए मेला ग्राउंड, नारायण विहार एवं ट्रिपल आईटीएम के पास बने कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे निगम कमिश्नर ने वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और सभी प्रभारियों को गाड़ियां व्यवस्थित तरीके से शीघ्र खाली कराने के निर्देश दिए।