इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए हादसे पर राजनीति शुरु हो गई है. कांग्रेस विधायक विधायक पीसी शर्मा और आरिफ मसूद ने लगाया भष्ट्राचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के सांठ गांठ के बिना कुछ भी संभव नहीं होता है. बता दें कि रामनवमी पर हवन करते समय बावड़ी की छत धंस गई थी. जिसकी वजह 40 फिट अंदर लोग गिर गए थे. गिरने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 लोगों को बाहर निकाला गया है.

जहां पर हादसा होने के बाद भाजपा शासन और प्रशासन दोनों मदद करने में लगा हुआ है वहीं पर दूसरी तरफ विपक्ष ने राजनीति शुरु कर दी है. कांग्रेस ने हादसे को लेकर सरकार और प्रशासन पर तंज कसा है और कहा कि ये लापरवाही का एक उदाहरण है. कांग्रेस विधायक ने घटना को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री पूरी घटना की नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी ले. लगातार इस तरह की घटनाएं होना गंभीर विषय है. सरकार सिर्फ चुनाव जीतने की कोशिश में जुटी हुई है इससे बाहर निकलकर इंदौर की घटना की जिम्मेदारी लेना चाहिए.

]स्थानीय लोगों का कहना है कि बावड़ी निर्माण अवैध तरीके से किया गया था. इसकी शिकायत भी लोगों ने प्रशासन से की थी, रहवासियों इस मामले को लेकर कई बार शिकायत भी की थी लेकिन अधिकारियों ने सुनी ना जनप्रतिनिधियों. इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में भीषण हादसा हो गया है. इसके अलावा कहा कि शोकाकुल परिवार के साथ कांग्रेस खड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली. राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है.