महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया  ग्वालियर आईं। उन्होंने सुबह 9 बजे माधवनगर में भाजपा नेता ज्योति धर्मेन्द्र गुप्ता के निवास पर प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक ली।

बैठक में मुख्यतः उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के 17 सितंबर को मनाएं जाने वाले 72 वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने का आवाहन किया ।
साथ ही 22 सितंबर को झांसी रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थल पर होने जा रहे आयोजन की जानकारी दी।उन्होंने आगामी माह में होने जा रहे प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण की जानकारी दी साथ ही निर्देश दिया उसके बाद जिला में भी प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।बैठक में मुख्य रूप से महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा,,मंजू सिकरवार,जिलाध्यक्ष नीलिमा शिंदे ,प्रदेश मंत्री खुशबू गुप्ता,अपर्णा पाटिल,ममता भिलवार,लता सिंह,व्यंजना मिश्रा,कमलेश कोरव,रुचिका श्रीवास्तव, ऊषा चौहान,ज्योति गुप्ता,मधुलिका क्षीरसागर आदि मंचासीन थीं।बैठक का संचालन डा करुणा सक्सेना एवं आभार किरणलता भदौरिया ने किया।उपस्थित सभी महिलाओं ने वरिष्ठ नेत्री एवं महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा  के जन्मदिन पर उनका स्वागत किया।बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख पदाधिकारियों में रेशू राजावत,किरण भदौरिया,मीडिया प्रभारी रश्मि गर्ग, बबीता परमार,माया वर्मा , नीतू निगोटे,मीना राना,लीना शर्मा,किरण भदौरिया,गीता सिकरवार,कृष्णा महोबिया,अर्चना गुप्ता,स्वाति अग्रवाल,आरती तोमर,शिल्पा खत्री आदि उपस्थित रहीं।बैठक के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया और अन्य पदाधिकारी भिंड के प्रवास पर निकल गईं।