जयपुर. राजस्थान में सीएम फेस को लेकर चल रही कवायद के बीच सोमवार को बीजेपी के करीब दो दर्जन विधायक वसुंधरा राजे से मिलने के लिए राजधानी जयपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे. इससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो ग. हालांकि राजे से मिलने वाले सभी विधायकों ने इसे सामान्य मुलाकात बताया है. इस बीच बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भी सोमवार देर रात जयपुर पहुंच गए हैं. वे बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली गए थे. वहां उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की थी. वसुंधरा राजे से मिलने वाले विधायकों में कालीचरण सराफ मालवीय नगर, बाबू सिंह राठौड़ शेरगढ़, प्रेमचंद बैरवा दूदू,, गोविंद रामपुरिया मनोहरथाना, ललित मीणा किशनगंज, कंवरलाल मीणा अंता, राधेश्याम बैरवा बारां, कालूलाल मीणा डग, केके बिश्नोई गुढामालानी, विक्रम बंशीवाल सिकराय शामिल हैं.
विधायक भी पहुंचे राजे के पास
इनके अलावा भागचंद बांदीकुई, रामस्वरूप लांबा नसीराबाद, प्रताप सिंह सिंघवी छबड़ा, गोपीचंद मीणा जहाजपुर, बहादुर सिंह कोली वैर, शंकर सिंह रावत ब्यावर, मंजू बाघमार जायल, विजय सिंह चौधरी नावां, सामाराम गरासिया पिंडवाड़ा, रामसहाय वर्मा निवाई, पुष्पेन्द्र सिंह राणावत बाली और शत्रुघन गौतम केकड़ी शामिल हैं.
इनमें तीन विधायक पूर्व में राजे सरकार में मंत्री रह चुके हैं
राजे से मिलने वाले इन विधायकों में से प्रताप सिंह सिंघवी, कालीचरण सराफ और पुष्पेन्द्र सिंह पूर्व में राजे सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. प्रताप सिंह शुरू से ही राजे को सीएम बनाने की पैरवी करते रहे हैं. राजे कैम्प के इन विधायकों की मुलाकात की सियासी गलियारों में काफी चर्चा है. राजे से मिलने वाले अधिकांश विधायकों ने इस सामान्य मुलाकात बताया और वे सीएम फेस की चर्चा को लेकर बचते नजर आए.
ये दिग्गज हैं सीएम फेस की दौड़ में शामिल
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और अर्जुनराम मेघवाल समेत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को राजस्थान में सीएम फेस की रेस में माना जा रहा है. वहीं नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई अन्य नाम भी इस दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं. इन सबके बीच राजे से उनके कैम्प के विधायकों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
