बीजापुर।  छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक नक्सलियों ने तीन बड़े हमले किए। यहां बीजापुर में देर रात एक दर्जन से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने पुलिस चौकी पर अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि फायरिंग से पहले ही जवान थाना छोडक़र भागने में सफल रहे।

इसके कुछ ही देर बाद नक्सलियों ने बीजापुर के ही तांतेड़ में एक पुलिस गश्त पर हमला कर दिया, जिसके बाद यहां दोनों ओर से जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ नक्सलियों के हताहत होने का भी समाचार है। उधर कांकेर में नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में लगे एक दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके पहले नक्सलियों ने यहां काम कर रहे कर्मचारियों को बंधक बना लिया था।