भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘इच्छाधारी हिंदू’ बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वे गांधी के संघ को लेकर दिए गए बयान पर कानूनी विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं कि क्या इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो सकती है।
डॉ मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा के दौरान श्री गांधी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर दिए गए बयान के संबंध में कहा कि गांधी ‘इच्छाधारी हिंदू’ हैं और अपनी सुविधा से ‘टीका’ या ‘टोपी’ लगाते हैं। वे धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और वहां से लौटने के बाद इस तरह की बाते करते हैं। भारतीय जनता पार्टी नेता मिश्रा ने कहा कि गांधी के बयानों को वे अब तक बालपन मानते थे, लेकिन उनके संघ को लेकर दिए गए बयान से उनके मन को पीड़ा हुयी हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में कानूनी विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं कि क्या कोई प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। मिश्रा ने कहा कि गांधी संघ को ये क्या समझ पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब किसी संस्था या व्यक्ति का ‘मूल पिंड’ विदेशी हो, तो ये विसंगती रहती है। गांधी ने हाल ही में कथित तौर कहा है कि संघ हिंदू धर्म को लेकर दलाली करता है।