मंदसौर। मंदसौर में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम बाबरेचा में करीब 578 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम फसल को नष्ट किया है। मामले में अवैध रूप से खेती करने वाले के खिलाफ भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
बुधवार को नारकोटिक्स केंद्रीय ब्यूरो नीमच से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएन की टीम में शामिल नीमच और जावरा के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार को मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के बाबरेचा गांव के बाहर बने एक बाड़े में छापामार कारवाई करते हुए अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को नष्ट किया है। आरोपित ने अपने खेत पर एक लंबा चौड़ा बाड़ा बना रखा था इसके आसपास करीब 15 फीट ऊंची दिवाली बनाकर अंदर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी जिसे नारकोटिक्स अधिकारियों ने नष्ट किया है। नारकोटिक्स ब्यूरों द्वारा आरोपित पर कार्यवाही की जा रही है।