हैदराबाद । जिस पल का इंतजार फैंस महीनों से कर रहे थे वो आखिर आ ही गया. साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला आखिरकार शादी रचा ली है। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में धूमधाम से ये शादी में हुई। सेरेमनी में दूल्हा-दूल्हा का अंदाज देखने लायक है. नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई है, जिनसे नजरें हटाना हर किसी के लिए मुश्किल है।

सामने आईं कपल की पहली फोटोज
ट्रेडिशनल आउटफिट (Traditional outfit) में चैतन्य और शोभिता को देखा जा सकता है. एक्टर ने हिंदू रीति-रिवाज से हुई अपनी शादी के लिए ऑफ व्हाइट धोती और कुर्ता पहना था. तो वहीं शोभिता गोल्डन कांजीवरम साड़ी और ट्रेडिशनल गहने पहने नजर आ रही हैं. कपल की सुंदर और खुशी देखते ही बन रही है. शोभिता की बड़ी-सी स्माइल बता रही है कि वो अपनी जिंदगी के इस नए पड़ाव को लेकर कितनी उत्साहित हैं. दूल्हे चैतन्य भी अपनी पत्नी से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।

कपल की शादी की पहली तस्वीरों को नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘शोभिता और चैतन्य को अपनी जिंदगी का खूबसूरत चैप्टर शुरू करते देखना मेरे लिए बहुत स्पेशल और इमोशनल पल रहा है. बधाई हो मेरे प्यारे चैतन्य और परिवार में तुम्हारा स्वागत है प्रिय शोभिता. तुम पहले से ही हमारी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां ले आई हो.’

चैतन्य और शोभिता की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में करवाने के पीछे काफी इमोशनल कारण रहा है. यहां नागार्जुन के पिता और चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव की मूर्ति लगी हुई है. इस मूर्ति की मौजूदगी में कपल की शादी हुई है. ऐसे में नागार्जुन ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- ‘ये सेलिब्रेशन और भी गहरा मतलब रखता है क्योंकि ये ANR गारू की मूर्ति के आशीर्वाद के साथ हुआ है. ये मूर्ति उनकी 100वीं सालगिरह मनाने के लिए लगाई गई है. ऐसा लगता है जैसे इस सफर के हर कदम पर उनका प्यार और मार्गदर्शन हमारे साथ था. हमें आज के दिन मिली ढेरों दुआओं का मैं शुक्रिया अदा करता हूं।

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई 8 अगस्त के दिन हुई थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस सगाई में दोनों के परिवार शामिल हुए. एक्टर के पिता नागार्जुन ने सगाई की पहली तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद से ही फैंस इंतजार कर रहे थे कि आखिर चैतन्य और शोभिता शादी के बंधन में कब बंधेंगे. 4 दिसंबर को शादी की रस्में शुरू होने के बाद अब चैतन्य और शोभिता ने अपनी वेडिंग सेरेमनी की झलक फैंस को दे दी है. कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।

कब शुरू हुई थी चैतन्य-शोभिता की लव स्टोरी?
ये नागा चैतन्य की दूसरी शादी है. शोभिता से पहले चैतन्य ने साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से शादी की थी. 2017 में दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन सेरेमनी में ब्याह रचाया. इसके चार साल बाद 2021 में दोनों अलग हो गए थे. फैंस के लिए समांथा और चैतन्य का तलाक शॉकिंग था. समांथा से अलग होने के कुछ वक्त बाद चैतन्य की शोभिता संग लव स्टोरी शुरू हो गई थी. एक्टर को 2021 में ही शोभिता धुलिपाला के हैदराबाद स्थित घर पर देखा गया था. इसके बाद कपल को लंदन के एक रेस्टोरेंट में साथ देखा गया था, जहां से उनकी डेटिंग की अफवाह पर मोहर लगी।

अप्रैल 2024 में दोनों साथ में जंगल सफारी पर निकले थे. दोनों ने अलग-अलग फोटोज को शेयर किया था, जिन्हें साथ जोड़कर देखा गया. इसके बाद दोनों यूरोप में भी साथ दिखे. अगस्त 2024 में चोरी-चुपके दोनों ने सगाई रचाई और सेरेमनी की फोटोज को शेयर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. अब चैतन्य और शोभिता पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों को हमारी ओर से बधाई।