ग्वालियर। मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने कहा है कि उनकी प्राथमिकताओं में विभाग का राजस्व बढाना, तथा ऑन लाइन के माध्यम से लोगों को होने वाली समस्याओं को दूर करना होगा। मप्र के परिवहन आयुक्त श्री झा आज यहां अपना प्रभार भोपाल कैम्प में संम्हालने के बाद ग्वालियर स्थित मुख्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद सभी प्रमुख विषय को लेकर बैठक की।
मप्र के परिवहन आयुक्त श्री झा ने चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि उनका प्रयास होगा कि वह विभाग का रेवेन्यू कलेक्शन मजबूत हो, उसका कलेक्शन कैसे बढे इसका प्रयास करेंगे। इसी के साथ नवाचार वाहन की जो शुरूआत हुई उसे भी अपडेट करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग में पूर्व की प्रक्रियाओं जिससे आम जन को किसी भी कार्य के लिये चक्कर लगाने पडते थे इसकी जगह फेसलैस सेवाओं को शुरू करने का पूरा प्रयास करेंगे। जिससे लोगों को किसी भी कार्य को लेकर परेशान ना होना पडे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि यह परेशानी कैसे खत्म हो यह महत्वपूर्ण कदम होगा। वहीं जो भी नवाचार और तकनीकी है उन्हें अपडेट करेंगे। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश बीच का प्रदेश है यह पांच तरफ से अन्य राज्यों से घिरा है। इसे हम देश के लिए एक नर्व बनाने का प्रयास करेंगे जिससे औद्योगिक विकास पूरा रोड बेस्ड हो जाये। वहीं विकास और तेजी से सडक़ परिवहन के द्वारा हो।
परिवहन आयुक्त झा ने बताया कि इसी के साथ आम नागरिकों युवा व बच्चों आदि को परिवहन में आ रही परेशानी कैसे दूर हों इसको प्राथमिकता से पूरा कर प्रयास करेंगे। वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दिशा में भी ध्यान देंगे। परिवहन विभाग में मैन पावर की कमी के बारे में पूछे एक प्रश्र के उत्तर में परिवहन आयुक्त झा ने बताया कि उन्होंने जब विभाग का पदभार संम्हाला उससे पहले ही यह विषय भी उनके सामने आया था। उसके लिये शासन स्तर पर भी चर्चा की है। जल्द ही समाधान का प्रयास करेंगे। विभाग द्वारा शुरू किये गये पोर्टल सारथी दूसरे राज्यों में नहीं खुलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हां यह विषय भी उनके संज्ञान में आया है। इसी के लिये अब जो केन्द्र सरकार ने नवाचार किये हैं उसी प्रकार से पोर्टल को अपडेट करेंगे जिससे लोगों को अन्य राज्यों में भी जाने पर कोई परेशानी ना हो। बीते दिनों केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा एक पत्र मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को भेजे जाने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह स्थानीय समस्या है । वहीं जो पत्र भेजा गया है कहां से भेजा गया है मंत्री जी क्या चाहते हैं उसके कई लीगल इश्यू हैं। उसका परीक्षण कर ठीक करेंगे। एक अन्य प्रश्र कि परिवहन आयुक्त पूर्व की भांति भोपाल तो नहीं रहेंगे पर परिवहन आयुक्त ने आश्वस्त किया कि वह अधिकतम समय ग्वालियर में ही बैठेंगे।