इंदौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को इंदौर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के अंतर्गत फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान मेरी पॉलिसी मेरे हाथ का शुभारंभ किया। मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ अभियान में पीएमएफबीवाई में नामांकित किसानों को ग्राम पंचायत/ग्राम स्तर पर विशेष शिविरों के माध्यम से फसल बीमा पॉलिसियों की हार्ड कॉपी वितरित की जाएगी।
यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जाएगा, जहां पीएमएफबीवाई को लागू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य योजना के तहत नामांकित सभी ऋणी और गैर-ऋणी किसानों तक पहुंचना एवं उन्हें फसल बीमा के बारे में जागरुक कराना है। इंदौर जिले की सांवेर तहसील के बूढ़ी बरलाई (मालवा सहकारी शकर कारखाना परिसर) में आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ किसानों को फसल बीमा पॉलिसी सौंपी गई। यहां कृषि मेले के माध्यम से किसानों को कृषि में ड्रोन के उपयोग के बारे में भी जागरुक किया गया। साथ ही प्राकृतिक खेती और किसानों के लाभ के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी देने लघु फिल्मों का भी प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, उद्यानिकी मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह, इंदौर व देवास सांसद शंकर लालवानी, महेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पीएमएफबीवाई का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी 2016 को मध्य प्रदेश के सीहोर से किया था। पिछले 6 वर्ष में इस योजना के अंतर्गत लगभग 36.5 करोड़ किसान आवेदकों का बीमा किया गया है और मुआवजे के रूप में 1.07 लाख करोड़ रुपए से अधिक के दावों का भुगतान बीमित किसानों को किया गया है।