इंदौर: इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. यहां पर हॉस्टल में वार्डन की नौकरी पाने के चक्कर में एक मुस्लिम महिला ने खुद को हिंदू धर्म का बता कर नौकरी पा ली, लेकिन नौकरी पाने के बाद महिला ने अपने परिचितों को इसका लाभ दिलवाया. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब अकाउंट विभाग द्वारा ऑडिट किया गया.

दरअसल इंदौर के पलासिया क्षेत्र में सोहम गर्ल्स हॉस्टल है लगभग 3 साल पहले इस हॉस्टल में ज्योति शर्मा नामक महिला ने वार्डन के तौर पर नौकरी ज्वाइन की, फिर 3 सालों तक हॉस्टल में वार्डन के रिश्तेदारों का भी आना जाना लगा रहा. 3 साल में लाखों रुपए की महिला ने चपत लगाकर अपने रिश्तेदारों के खातों में रकम जमा करवा दी.

हॉस्टल में मोटा कमीशन लेती थी महिला

महिला ने हॉस्टल में रह रही छात्राओं को दिखाने के लिए हूबहू नकली रसीद बुक भी बनवा रखी थी और छात्रों से मोटी फीस वसूल कर उन्हें नक़ली रसीद थमा देती थी. इसके साथ ही हॉस्टल में होने वाले खर्चों में भी मोटा कमीशन वसूला जाता था. जब 3 साल में इस हॉस्टल के अकाउंट का ऑडिट किया गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

खुलासे के बाद ज्योति बनी जुबैन

इसके बाद पता चला कि ज्योति शर्मा हॉस्टल की वार्डन नहीं बल्कि जुबैन बी पति मोइनुद्दीन शेख हॉस्टल की वार्डन है. जिसने पहचान बदलने के लिए दस्तावेज तैयार किए थे और नौकरी पाने के लिए अपना नाम हिंदू रखा था.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस पूरे मामले की शिकायत हॉस्टल मालिक ने तो तुकोगंज थाने में दर्ज कराई और सबूत के रूप में सीसीटीवी फुटेज और कई तस्वीर भी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में वार्डन और उसके रिश्तेदारों पर प्रकरण दर्ज किया. फिलहाल महिला फरार चल रही है जिसकी तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *