उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शनिवार देर शाम पत्नी के प्रेम प्रसंग की आशंका को लेकर पति ने पत्नी के प्रेमी की चाकू से मारकर हत्या कर दी। ज्यादा खून बह जाने के चलते रोहित की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया। सूचना मिलने पर माकड़ौन थाना पुलिस की टीम गांव पहुंची ओर जांच पड़ताल में जुटी गई। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा। जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चों को आइसक्रीम दिलाने लेकर गया था। इस दौरान आरोपी ने युवक से विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया। रविवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
उज्जैन जिले के तराना के माकड़ोन थाना क्षेत्र में पत्नी के प्रेम प्रसगं की आशंका से नाराज़ पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रोहित मोंगिया19 वर्ष के रूप में हुई है। वह ग्राम कांथड़ी का रहने वाला था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। तराना तहसील के माकड़ोन थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र से लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कांथड़ी निवासी रोहित शनिवार शाम बच्चों को आइसक्रीम दिलाने गया था। इसी दौरान पास के ग्राम पानखेड़ी निवासी लखन ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी लखन मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल रोहित को परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल हत्या की वास्तविक वजह सामने नहीं आ पाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लखन की पत्नी मूल रूप से ग्राम कांथड़ी की रहने वाली है। विवाह के बाद उसका ससुराल पानखेड़ी में था, लेकिन वह अक्सर मायके में ही रहती थी। जहां उसका मृतक रोहित के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस का मानना है कि इसी आशंका के चलते लखन ने रोहित की हत्या की है। मृतक के चचेरे भाई अरविंद सोलंकी के अनुसार उन्हें फोन के माध्यम से घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद वे तुरंत गांव पहुंचे और रोहित को अस्पताल लेकर गए। रोहित ठेके पर मजदूरी करता था और उसका एक बड़ा भाई भी है। एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि हत्या किस वजह से हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को आसपास के गांवों में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।