देवास। MP के देवास जिले में आदिवासी परिवार के 05 लोगों की हत्या करने का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। यह ऐलान CM शिवराज सिंह चौहान ने किया है। BJP के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस हत्याकांड को सामाजिक कलंक करार दिया है। देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र से लापता हुए आदिवासी परिवार के 05सदस्यों के कंकाल एक खेत से बरामद किए गए थे। यह सभी पांचों लोग लगभग दो माह से लापता थे। इस मामले के आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है। CM शिवराज सिंह चौहान ने इस हत्या कांड की निंदा करते कहा, ‘ नेमावर की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सारे अपराधी पकड़ लिए गए हैं, Fast Track Court में मुकदमा चलेगा।
जो जघन्य कुकृत्य उन्होंने किया है, उसके लिए उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। जल्दी से जल्दी ऐसे मामलों में जो सजा उन्हें मिलनी चाहिए, उन्हें मिले। BJP के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने नेमावर में एक ही परिवार के 05 सदस्यों की जघन्य हत्या की निंदा करते हुए उसे सामाजिक कलंक बताया है। बर्बर हत्याकांड के आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा, ‘ नेमावर जैसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज में कतई स्वीकार्य नहीं है। जिस तरह से इस घटना के आरोपियों ने निदोर्षों की हत्या की है, उसकी जितनी भर्त्सना की जाए, कम है । प्रदेश की BJP सरकार इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी। पीड़ितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उन्हें कानून के माध्यम से सख्त से सख्त सजा दिलाने तक सरकार के प्रयास रुकेंगे नहीं।
नेमावर में रहने वाले मोहन लाल कास्ते की पत्नी ममता बाई कास्ते (45), बेटी रूपाली (21), दिव्या (14) और रवि ओसवाल की बेटी पूजा (15) और बेटा पवन (14) 13 मई से लापता थे। जब कई दिन तक इनका सुराग नहीं लगा तो परिवार और नाते रिश्तेदारों सहित कुछ स्वयं सेवी संस्थाओं ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद से लापता लोगों की तलाश की जा रही थी।