समोसे वाले की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार, तीन फरार

इंदौर। बाणगंगा मेन रोड स्थित एक कचोरी-समोसे की दुकान में घुसकर व्यवसायी सुनील पिता रामनरेश चौबे की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस बाणगंगा ने देर रात गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है। दरअसल 50 रुपए को लेकर विवाद हुआ था, जिसने बड़ा रूप ले लिया। आटो वाले से विवाद की बात भी सामने आ रही है।

डीसीपी पंकज पांडे के मुताबिक कल रात बाणगंगा मेन रोड पर रहने वाले सुनील चौबे की दुकान पर नीतेश बौरासी और मनोज बौरासी का भतीजा लल्लन कचोरी-समोसे खरीदने गए थे। उस दौरान पैसे की बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि नीतेश के साथ अन्य लोगों ने मारपीट की। दरअसल पास में ही एक आटो रिक्शा वाला भी किसी से विवाद कर रहा था। उसी दौरान भगदड़ मची तो लल्लन बौरासी के हाथ से काउंटर गिर गया, जिस पर दुकानदार सुनील ने उसे चांटा मार दिया था और उसी बात पर वहां पहुंचे उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी और एक ने चाकू घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में पुलिस ने नीतेश उर्फ नितिन बौरासी, उसके फूफा ससुर के लडक़े लल्लन बौरासी को गिरफ्तार किया है, जबकि नीतेश उर्फ नितिन पिता अरुण बौरासी, कार्तिक कैथवास और उसका लडक़ा बिल्लू को भी मुलजिम बनाया गया है। इस हत्याकांड में मनोज कैथवास और लोटू अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने कार्तिक पिता मनोज बौरासी को भी मुलजिम बनाया है। घटना में शामिल फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर रात को दबिश भी दी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।