इंदौर। देपालपुर क्षेत्र (Depalpur area) में किराना व्यापारी (grocery merchant) के घर लूट (robbery) की वारदात करने घुसे बदमाश (crook) का व्यापारी (businessman) की पत्नी (wife) ने विरोध किया तो उसने बेरहमी से उसकी हत्या (murder) कर दी और लूटपाट (robbery) कर भाग गया। बताया जा रहा है कि जिस समय वारदात हुई तब व्यापारी की पत्नी घर में अकेली थी। व्यापारी दूसरी दुकान पर गया हुआ था।

देपालपुर में बैंक ऑफ इंडिया (bank of India) के सामने शांतिलाल जैन की किराना दुकान और घर है। जैन की तीन बेटियां हैं, जो शादी होने के बाद वह ससुराल चली गईं। घर में स्थित दुकान जैन की पत्नी दाखाबाई चलाती थी, जबकि वह काई गांव में एक अन्य किराना दुकान चलाते हैं। कल शाम को वह काई गांव स्थित दुकान से घर लौटे तो सामान बिखरा पड़ा था। आलमारियों (cupboards) के ताले टूटे पड़े थे। पत्नी दाखाबाई का खून से लथपथ शव पड़ा था।

घर में रखे करीब 40 हजार रुपए और आभूषण नहीं थे। दाखाबाई की गला रेतकर हत्या की गई थी। संभवत: कोई बदमाश घर में रैकी के बाद लूटपाट करने की नीयत से घुसा होगा और दाखाबाई के विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी होगी। मौके पर पहुंची देपालपुर पुलिस (Depalpur police) ने तफ्तीश शुरू की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक बदमाश घर में आते-जाते दिखा। इसके चलते आंशका है कि वारदात में एक ही बदमाश का हाथ होगा। उधर सीसीटीवी कैमरे में यह भी साफ हो रहा है कि वह घर में शाम पांच बजे घुसा और करीब 25 मिनट बाद वापस लौट आया। वह पास की शांति नगर कॉलोनी की ओर जाते हुए भी कैमरों के फुटेज में कैद हुआ। शांति नगर ऐसी कॉलोनी है, जहां भागने के कई रास्ते हैं।