मण्डला। मध्यप्रदेश के मण्डला जिले की नैनपुर नगर पालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सीएमओ द्वारा एक ठेकेदार से बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की राशि मांगी थी। लोकायुक्त टीम द्वारा नियमानुसार भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी अनुसार जबलपुर लोकायुक्त को फरियादी राजेंद्र सिंह ठाकुर ने शिकायत की थी। शिकायत में उसने बताया था कि वह नगर पालिका परिषद नैनपुर में ठेकेदारी का काम करता है। उसका बिल भुगतान रूका हुआ था जिसे करने के एवज में नैनपुर नगर पालिका परिषद के सीएमओ राजाराम बरठे द्वारा 15 हजार रुपये की रिश्वत की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत की जांच करने पर उसे सही पाया गया। जिसके बाद लोकायुक्त ने सीएमओ को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। योजना अनुसार आज सुबह लोकायुक्त टीम ने फरियादी को रिश्वत की राशि के साथ आरोपी सीएमओ के पास भेजा। हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 के पास जैसे ही सीएमओ राजाराम ने रंग लगे रिश्वत की राशि ली, वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।