ग्वालियर. मुंबई क्राइम ब्रांच मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इंटरनेशनल हैकर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों का कनेक्शन मुंबई की बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत से हुई साढ़े पांच करोड़ रुपयों की ठगी से जुड़ा है. ठगी का ये रुपये देशभर के 87 खातों में ट्रांसफर हुए थे. ग्वालियर से पकडे़ गए तीनों आरोपियों के खाते में भी साढ़े सात- साढ़े सात लाख रुपये आए थे. इसके बदले इन्हें हैकर गैंग से दस से 25 हजार रुपये का कमीशन मिलता है. गैंग का मास्टरमाइंड भारत में रह रहा नाइजीरियन युवक बताया जा रहा है.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन दिन पहले ठगी के मास्टर माइंड नाइजीरियन युवक मार्टिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. मार्टिन ने मुम्बई की बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत को 14-15 अगस्त की दरमियानी रात छुट्‌टी के दिन हैक किया था. हैकर मार्टिन ने अपनी टीम के साथ बैंक का सर्वर हैक किया फिर  इंटरनेट बैंकिंग के जरिए देशभर के 87 बैंक खातों में साढे़ पांच करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी. दो दिन बाद 16 अगस्त को बैंक खुलने पर घटना का पता लगा. बैंक प्रबंधन ने मुंबई क्राइम ब्रांच में शिकायत की, जिस पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से मास्टर माइंड नाइजीरियन हैकर मार्टिन को गिरफ्तार किया तो कई खुलासे होते जा रहे हैं.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच की तो ग्वालियर के 3 खातों में भी ठगी का करीब साढे़ 22 लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं. मुंबई क्राइमब्रांच ने  ग्वालियर क्राइम ब्रांच की मदद से कोचिंग संचालक रवि राजे,  एक छात्र और दिनेश जाटव को दबोच लिया. वंशीपुरा इलाके में रहने वाला रवि राजे कोचिंग संचालक है. उसकी इंग्लिश कोचिंग क्लास चलती है. रवि के खाते में 7.5 लाख रुपये आए थे. जबकि उसने अपने ही दो छात्रों के खाते में साढ़े सात-साढ़े सात लाख रुपये मंगवाए थे. दोनों को इसके एवज में 20 हजार रुपये कमिशन दिए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *