भोपाल| मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव रोचक मोड़ पर आ चूका है, बीजेपी और कांग्रेस ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों की पार्टिया और कई संगठनों ने इस बार चुनाव लड़ने मैदान में हैं| सवर्ण आंदोलन के बाद सपाक्स पार्टी जहां सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है, वहीं कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने राजनीतिक पार्टी बना ली है और यह पार्टी भी सभी सीटों चुनाव लड़ेगी| बुधवार को अखंड भारत मिशन के राष्ट्रीय महासचिव विजय शर्मा ने भोपाल के शक्तिनगर क्षेत्र में मिशन के कार्यालय के शुभारंभ मौके पर इसकी घोषणा की। 29 अक्टूबर को पार्टी के नाम और चिह्न की घोषणा देवकीनंदन महाराज करेंगे।

यह पार्टी मप्र की सभी 230 व राजस्थान की कुछ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। खास बात यह है कि देवकीनंदन ठाकुर खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।अभी पार्टी का नाम और चिन्ह घोषित नहीं किया गया है। देवकीनंदन ठाकुर 29 अक्टूबर को भोपाल में पार्टी के नाम व चिन्ह की घोषणा करेंगे। इसी दिन भोपाल समेत प्रदेश की कुछ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की जा सकती है|

देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व वाला अखंड भारत मिशन इसके पहले एससीएसटी एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में सड़कों पर भी उतरा था। अधिनियम के विरोध में देवकीनंदन ठाकुर भी गिरफ्तार हो चुके हैं। अखंड भारत मिशन के महासचिव विजय शर्मा ने बताया कि एट्रोसिटी एक्ट और आरक्षण ने समाज को बांटा है। यह कानून प्रदेश व देश विरोधी है। इसलिए देवकीनंदन ठाकुर ने प्रत्येक पार्टी के जनप्रतिनिधियों को इस कानून के खिलाफ आवाज उठाने का मौका दिया था। सरकार को भी चेताया था कि ऐसे कानून को समाज पर जबरन न थोपा जाए। फिर भी सरकार नहीं मानी। आम जनता ने विरोध किया तो उन पर हमले किए। इसके कारण सपूर्ण समाज में असंतोष का माहौल है। इसके कारण अखंड देवकीनंदन ठाकुर ने सक्रिय राजनीति में उतरने का निर्णय लिया है।

गैर सवर्ण भी होंगे उम्मीदवार

महासचिव ने बताया कि जिन सीटों पर सवर्ण प्रत्याशी नहीं मिलेंगे, उन सीटों पर गैर सवर्ण को भी उम्मीदवार बनाएंगे। उन्होंने बताया कि हम एससी-एसटी वर्ग के खिलाफ नहीं है, बल्कि एट्रोसिटी एक्ट व आरक्षण के खिलाफ हैं, क्योंकि इस तरह के कानून से एसटी-एससी वर्ग के लोगों का भी नुकसान हुआ है। जिन लोगों को फायदा मिल रहा है, उन्हें मिलता ही जा रहा है। वहीं एससी-एसटी के एक बड़े तबके को लगातार इन कानूनों के लाभ से वंचित रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *