श्योपुर। प्रदेश के श्योपुर में आयोजित पीएम मोदी की सभा में आईं महिलाओं की बस हादसे का शिकार हो गई। पीएम की सभा से लौटते वक्त बस पलट गई। बस में 30 महिलाएं सवार थीं। हादसे में दस महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीएम मोदी कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़ने के बाद श्योपुर जिले के कराहल में पहुंचे थे। पीएम ने यहां महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में भाग लिया और सभा को संबोधित किया।
स्वयं सहायता समूह की 25 से 30 महिलाएं बस में सवार होकर श्योपुर के कराहल तहसील अंतर्गत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। जाम के कारण बस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई, जिसके बाद बस जब वापस आ रही थी तो परिच्छा के पास ड्राइवर बदल गया और दूसरे ड्राइवर ने बस चलाना शुरु किया, जिसके बाद खोरघार की पुलिया में ड्राइवर ने अनियंत्रित होकर बस को टकरा दिया। बस में आगे बैठीं महिलाओं को ज्यादा चोटें आई हैं, इसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बस में बैठे हुए व्यक्ति ने बताया, परिच्छा पर ड्राइवर बदल दिया गया था। उसके मुंह से शराब की बदबू भी आ रही थी, जिसके चलते उसने दूसरे ड्राइवर को बस दे दी और वह बस को इतने अच्छे से चलाना नहीं जानता था। लिहाजा बस खोरघार की पुलिया में टकरा गई।
बताते चलें, पीएम मोदी ने शनिवार को श्योपुर में ‘स्वयं सहायता समूह सम्मेलन’ को संबोधित किया था। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का सम्मेलन अपने आप में बेहद खास है। महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के नए भारत में पंचायत भवन से राष्ट्रपति भवन तक महिला शक्ति देख सकते हैं। यह कहते हुए कि सरकार महिला उद्यमियों के लिए नए रास्ते बनाने के लिए गांवों में भी लगातार काम कर रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर आज पीएम ने नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा था।