कटनी। मध्यप्रदेश में कटनी जिले के खदान संचालक की लापरवाही ने दो सगे भाइयों की जान ले ली। मामला बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया का बताया गया। जहां खेत में खेल रहे मासूम भाई पास बने पानी से भरे गड्ढे में डूब गए। बच्चों को खेत में देख पिता बलवीर सिंह को शंका हुई तो तुरंत 10 से 12 फीट गहरे गड्ढे में छलांग लगाते हुए दोनों बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि, देरी होने के चलते एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो दूसरे की मौत इलाज दौरान हो गई।
घटना से अक्रोशित परिजनों सहित गोंडवाना पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद टेकाम ने मृतक का शव बड़वारा थाना तिराहे पर रखते हुए दोषियों कर कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि देने के साथ ही स्थानीय माइनिंग इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा को तत्काल निलंबित करने की मांग रखी। यही नहीं मांग पूरी न होने पर कटनी मुख्यालय में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली। हालांकि, प्रशासन की समझाइश के बाद लोगों ने प्रदर्शन बंद करते हुए शव का अंतिम संस्कार किया।
बड़वारा थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने कहा कि दो बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत होने का मामला समाने आया है। इसमें मर्म कायम करते हुए जांच शुरू करने की बात कहते हुए मामले से किनारा कर लिया है। जबकि डोलोमाइट की खदान में पत्थर टेस्टिंग में किए गए गड्ढे को दोबारा न भरवाए जाने वाले सुमंत गोस्वामी डोलोमाइट खदान संचालक की लापरवाही साफ साबित नजर आती है। देखना ये होगा आदिवासी परिवार को कब तक न्याय मिलता है या इसी तरह लोग लापरवाही की भेंट चढ़ते रहेंगे।