गुना। गुजरात के अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश जा रही बस मध्यप्रदेश के गुना में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस कंडक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त पंचर बस का स्टाफ उसमें जैक लगा रहा था, तभी ट्रक पीछे आ घुसा। हादसा चांचौड़ा-बीनागंज इलाके में बीनागंज से 14 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर हुआ।
बताया गया है कि बस का टायर पंचर हो गया था। स्टाफ टायर बदलने के लिए जैक लगा रहा था। इतने में ब्यावरा की ओर से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस के पीछे की तरफ बैठे 11 यात्री घायल हो गए। कंडक्टर संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने बीनागंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
बस में बैठे अधिकतर लोग गुजरात में मजदूरी और कंपनियों में काम करते हैं। हताहतों में ज्यादातर लोग यूपी के रहने वाले हैं। बस क्रमांक UP 93/GT/1048 का थाना चांचौड़ा क्षेत्र अंतर्गत बीनागंज से आगे बरखेड़ा खुर्द गांव के करीब NH 46 (बीनागंज से करीब 14 किलोमीटर दूर गुना की ओर) पर टायर पंचर हो गया था। इसी बीच, ट्रक क्रमांक UP78/GT/7489 ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल गुना लाया गया है। इनमें अमीश खान गंभीर रूप से घायल है।