भोपाल । बेटियों के लिए डाक विभाग की ओर से शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) प्रदेशवासियों को खासी रास आ रही है। यही कारण है कि इस वर्ष सात महीने में ही मध्यप्रदेश के 52 जिलों में एसएसवाइ के 4 लाख 56 हजार 997 खाते खोले जा चुके हैं। इस योजना में हमारा प्रदेश सबसे आगे चल रहा है।

 जबकि दूसरे प्रदेश इन आंकड़ों से आधे या उससे कम पर अटके हुए हैं। प्रदेश में अभी तक सबसे अधिक 90,954 खाते खोलकर रीवा टॉप पर चल रहा है। वहीं प्रदेश के चार बड़े शहरों में जबलपुर ने 15,744, ग्वालियर ने 6417, इंदौर ने 4707 और भोपाल ने 3493 खाते खोले हैं। देश भर के अलग-अलग प्रांतों में अभी तक कुल 17 लाख 73 हजार 197 खाते खोले गए हैं।

मध्यप्रदेश में खाते खोलने वाले टॉप 5 जिले

जिला कुल खाते

रीवा 90,954

छतरपुर 26,780

देवास 24,149

टीकमगढ़ 20,620

बालाघाट 20,215

किस सर्कल में कितने खाते खुले

सर्कल खातों की संख्या

मध्यप्रदेश 4,56,997

उत्तरप्रदेश 2,17,553

राजस्थान 1,76,836

तमिलनाडू 1,40,823

महाराष्ट्र 1,35,203

कर्नाटक 80,971

आंध्रप्रदेश 76,373

गुजरात 64,007

बिहार 53,869

ओडि़शा 51,705

वेस्ट बंगाल 47,746

केरला 42,463

छत्तीसगढ़ 40,340

हरियाणा 36,895

तेलंगाना 35,561

पंजाब 28,246

असम 19,827

उत्तराखंड 18,119

दिल्ली 16,112

हिमाचल प्रदेश 13,053

झारखंड 9,553

नोर्थ इस्ट 5,941

जम्मू-कश्मीर 5,004

(नोट – ये आंकड़े 01 अप्रैल से 13 सितंबर 2021 तक के हैं)

जाने सुकन्या समृद्धि योजना योजना को

सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया था। छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। सुकन्या समृद्धि योजना पर सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट, राष्ट्रीय बचत पत्र, मंथली इनकम स्कीम, किसान विकास पत्र या रेकरिंग डिपॉजिट जैसी योजनाओं से अधिक है। इस स्कीम के तहत बच्ची के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए माता-पिता 10 साल तक की आयु की बच्ची के नाम पर खाता खोल सकते हैं। खाते को न्यूनतम 250 रुपये से शुरू किया जा सकता है। इसमें एक वित्त वर्ष में न्यूनतम जमा 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तय की गई है। सुकन्या समृद्धि स्कीम में अधिकतम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है।

कारगर साबित हो रही है योजना

बेटियों को बढ़ावा देने के हिसाब एसएसवाइ योजना कारगर साबित हो रही है। कोविड-19 के कारण जून तक इस योजना पर कुछ खास काम नहीं कर पाए थे, लेकिन उसके बाद तीन लाख खाते तक खोले गए। 12 जुलाई से 30 सितंबर तक इसके लिए विशेष अभियान चलाया था। एक दिन में 15 हजार खाते भी खोले गए हैं। डाक विभाग की पूरी टीम ने इसके लिए प्रयास किए हैं। प्रदेश सरकार भी इसमें सहयोग प्रदान कर रही है।

– जितेंद्र गुप्ता, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, डाक विभाग मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *