भोपाल , मध्य प्रदेश की विजयराघवगढ़ विधानसभा में पिछले तीन दिनों से जारी वोटिंग के बाद से बीजेपी विधायक संजय पाठक को विधानसभा क्षेत्र की करीब 75% जनता ने जनादेश देते हुए चुनाव लड़ने की मांग की है. कुल 5 राउंड की मतगणना के बाद संजय पाठक को 1 लाख 3 हज़ार 203 वोट मिले.
दरअसल, अपने इस तरह के पहले प्रयोग में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधायक ने घोषणा की थी कि इलाके की 51 फीसदी जनता यदि चाहेगी तो ही वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. घोषणा के मुताबिक, 21 अगस्त से वोटिंग शुरू की गई जो शुक्रवार 25 अगस्त की दोपहर को ख़त्म हुई और उसके बाद मतगणना शुरू हुई, जिसके नतीजे आ गए हैं.
मतगणना के मुताबिक, 4 दिनों में जनादेश के लिए कुल एक लाख 37 हजार 55 वोट पड़े. विजयराघवगढ़ की जनता ने ‘हां’ विकल्प पर एक लाख 3 हजार 203 वोट और न विकल्प पर 30 हजार 82 वोट दिए. जबकि 37 सौ 67 वोट निरस्त घोषित किए गए हैं. संजय पाठक ने कहा था कि अगर 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम मिलता है तो राजनीति छोड़ देंगे.
जनादेश जनता का प्रेम है: संजय पाठक
विधायक संजय पाठक ने जनादेश का परिणाम आने के बाद जनता को धन्यवाद दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए कराए गए जनमत संग्रह को एक तरफा जनता का प्रेम कहा है.इसके साथ ही आगामी आम चुनाव के लिए विधायक संजय पाठक ने अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है. विधायक संजय पाठक ने जनादेश के बाद कहा, मैं आपका प्रधान सेवक हूं और सेवा करना मेरा कर्तव्य है. मैं आपकी सेवा करता रहूंगा.
जनादेश का परिणाम पांचवें राउंड का मतगणना के बाद घोषित किया गया. इस दौरान पूरी मतगणना स्थल की वीडियो रिकार्डिंग की गई. मतगणना स्थल पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा.