रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में रविवार शाम नृशंस हत्याकांड का खुलासा हुआ। यहां एक रेलकर्मी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर घर के बरामदे में ही शवों को गाड़ दिया था। घटना के लगभग दो माह बाद पुलिस को लोगों की शिकायत के बाद शंका हुई। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ कर घर में खुदाई की तो पत्नी और बच्चों के कंकाल बाहर निकल आए।
पुलिस के अनुसार घटना शहर के विंध्यवासिनी कॉलोनी की है। यहां रहने वाले रेलकर्मी सोनू बोरासी ने पत्नी निशा, चार साल की बेटी खुशी और सात साल के बेटे अमन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और फिर घर में ही गड्ढा खोदकर तीनों के शव दफना दिए। हाल ही में पुलिस को शंका होने पर पुलिस ने जब इस से पूछताछ की तो पहले टालमटोल करता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया तो सोनू ने पूरी कहानी बयां कर दी।
पुलिस ने दोपहर में प्रशासनिक अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में विंध्यवासिनी कॉलोनी स्थित सोनू के घर पर पहुंचकर खुदाई शुरू की तो पत्नी और बच्चों के कपड़ों के साथ कंकाल निकल आए। पुलिस ने तीनों कंकाल मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं। पुलिस की मानें तो डीएनए जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि जो कंकाल मिले हैं वे आरोपी की पत्नी और बच्चों के ही हैंं।
बताया जा रहा है कि निशा से उसकी दूसरी शादी हुई थी। सोनू की रेलवे नौकरी भी पिता के स्थान पर अनुकंपा में हुई थी। वह रेलवे में गैंगमैन के पद पर पदस्थ है। पुलिस की मानें तो पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या के कारणों के संबंध में पूछताछ कर रही है। फिलहाल आरोपी हिरासत में है और मकान को भी सील कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी जिसे देख बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।