सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत हनोता पटकुई के सचिव को सागर लोकायुक्त ने तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव ने आवेदक की मां के नाम कपिल धारा कूप की किस्त डालने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार आवेदक चंद्रकुमार अहिरवार निवासी पटकुई हनोता ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि मां के नाम पर कपिलधारा कूप स्वीकृत है। स्वीकृत कूप की किस्त डलवाने के एवज में पटकुई हनौता ग्राम पंचायत सचिव देवी सिंह यादव पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त ने जांच शुरू की।
जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद दोपहर को लोकायुक्त की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम पटकुई हनोता पहुंची और शिकायतकर्ता को रिश्वत के तीन हजार रुपये लेकर भेजा। जैसे ही पंचायत सचिव ने रिश्वत ली, लोकायुक्त की टीम ने उसे पंचायत भवन के पास से हिरासत में ले लिया। सचिव यादव पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।