इंदौर, मध्य प्रदेश के इंदौर में नकाबपोश बदमाशों ने 7 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की पूरी वारदात आस-पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मौके पर डॉग स्कॉट टीम को बुलाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है.
मामला नगर थाना क्षेत्र के तिरुमला प्राइड कॉलोनी का है. यहां कॉलोनी के पीछे गांव में सोमवार को माता की चौकी लगी थी. रात में पूजा के दौरान नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. माता की पूजा होने कारण चोरों ने सात घरों को निशाना बनाकर चोरी की.
30 से 40 लाख का सामान चोरी
इस दौरान चोरों ने सोने-चांदी के गहने और करीब 30 से 40 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया. बता दें कि कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे. इसके बावजूद भी नकाबपोश बदमाश बेखौफ हो कर रात के अंधेरे में घरों में ताले तोड़कर अंदर घुस गए.
पुलिस जल्द कार्रवाई करके आरोपियों को पकड़े
पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि चोरी के वारदात से सभी लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सभी लोग पूजा-पाठ के काम में लगे थे. कार्यक्रम में पुलिस भी मौजूद थी. फिर भी चोर अपना काम कर चले गए. सभी लोग चाहते है कि पुलिस जल्द कार्रवाई करके सभी आरोपियों को पकड़ कर सजा दे.
सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कर रहे हैं जांच- पुलिस
मामले में हीरा नगर के थाना प्रभारी दिलीप पुरी का कहना है कि कॉलोनी में पूजा चल रही थी. इसी बीच चोरों ने कई मकानों को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने लाखों के सामान की चोरी की है. बताया जा रहा है कि सोना-चांदी के गहने के साथ करीब 40 लाख रुपये का सामान चोरी किया गया है. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.