मुरैना। प्रदेश के मुरैना जिले में लूट डकैती अपहरण जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गांव से कोचिंग पढ़ने जा रही छात्राओं को बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया। तीन छात्राएं सुआ का पुरा गांव से संजय कॉलोनी कोचिंग पढ़ने जा रही थी। रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर छात्राओं को बेहोश किया। फिर उनका अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है की, दो छात्राओं को सिविल लाइन थाना इलाके के नेशनल हाइवे-44 पर छौदा टोल टैक्स के पास छोड़कर भाग गए। बदमाश तीनों का अपहरण कर ग्वालियर ले जा रहे थे, तभी दो को छोड़ दिया। एक को अपने साथ ले गए।

परिजनों को दो घंटे बाद घटना की सूचना मिली। उन्होंने मुरैना के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। पुलिस से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने दो छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करने की बात कहकर परिजनों को सांत्वना दी।

परिजनों को आशंका है कि गांव के कुछ लोग इस वारदात में शामिल हैं। बाबा भी इस अपहरण में शामिल हो सकते हैं। आशंका मानव तस्करी की भी है। हालांकि, पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस पार्टी आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि छात्रा को सकुशल लाया जाएगा।

मुरैना जिले में जिस तरह आरोपियों के हौसले बुलंद है, उससे अंदाजा लग सकता है कि पुलिस का खौफ बदमाशों पर पूरी तरह खत्म हो गया है। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लूट-डकैती, अपहरण जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। नेता मंच से दावा करते हैं कि मुरैना भयमुक्त है, लेकिन अपराधियों का डर लोगों में महसूस किया जा सकता है।