भोपाल। हैदराबाद की एक सामाजिक संस्था हार्टफुलनेस इंस्टीट्य़ूट द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश की बंजर पड़ी जमीनों और पहाडों को हरा भरा करने के लिए गोद लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले वर्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए हार्टफुलनेस संस्थान की सहभागिता का प्रस्ताव दिया था। हार्टफुलनेस संस्थान मध्यप्रदेश में सरकारी बंजर जमीन और पहाडिय़ों को गोद लेकर सघन वन क्षेत्र बना रहा है। संस्था के फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस इनिशिएटिव के तहत अभिन्न तकनीक का प्रयोग करते हुए सघन वृक्षारोपण अभियान द्वारा जल एवं मृदा संरक्षण के कार्य से प्रकृति के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। संस्थान द्वारा प्रथम चरण में मप्र पुलिस की 24 बटालियन जावरा में लगभग 6 हेक्टेयर बंजर भूमि में लगभग 25 हजार पौधों का वृक्षारोपण कर उक्त भूमि को लघु वन में परिवर्तित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। संस्थान द्वारा रतलाम जिले के रावटी में शिवगढ़ की बंजर पहाडिय़ों में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में वन विभाग के साथ मिलकर बंजर जमीनों को हरा-भरा करने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।