सागर । मध्य प्रदेश के सागर जिले में सानौधा थाना क्षेत्र में सागर-दमोह मार्ग पर ग्राम बमोरी डूंडर के पास रविवार शाम को एक ट्रक और कार के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम अमरदीप ट्रेवल्स के संचालक अतुल दुबे के पुत्र अमरदीप दुबे अपने छह दोस्तों के साथ कार (क्रमांक- एमपी 15 सीबी 0045) से किसी काम से शाहपुर जा रहे थे। इसी दौरान सागर- दमोह मार्ग पर टोल नाके के आगे बमौरी डूडर गांव के पास उनकी कार को दमोह की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक- एमपी 15 एचए 2200) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जबकि ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। कार में चालक समेत सात लोग सवार थे। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हुआ है। जिसे सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की खबर लगते ही एसडीओपी अशोक चौरसिया, मकरोनिया सीएसपी शेखर दुबे, सानोधा थाना प्रभारी अजय शाक्य, बहेरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस घटना में छह लोगों की जान चली गई है। ट्रक चालक अभी फरार है। उसकी पहचान हो गई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि हादसे में अमरदीप दुबे (28) निवासी पुरव्याऊ टौरी घायल हुआ है। वह अमरदीप बस ट्रैवल्स के मालिक अतुल दुबे का बेटा है और कांग्रेस नेता अमित दुबे का भतीजा है। जबकि उसके साथी मुकेश रैकवार (28), पंकज रैकवार (35), गणेश रैकवार (42), पवन रैकवार (30), बृजेश ठाकुर (35) और अर्पित जैन (28) की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।