छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में शनिवार को कुंडाली कला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां नौवीं कक्षा के पांच छात्र क्लासरूम के भीतर अचानक बीमार पड़ गए। आनन-फानन में अभिभावकों और शिक्षकों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडाली कला ले गए, जहां से उन्हें छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया गया है कि पांच छात्रों ने स्कूल के पास एक दुकान से सनन की गोली (मादक पदार्थ) खरीद कर खाई थी और फिर कक्षा में चले गए थे। जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे पानी मांगने लगे। इस दौरान एक छात्र को लगातार उल्टियां होने लगीं तो स्कूल स्टाफ घबरा गया तथा उनके अभिभावकों को इसकी सूचना दी। इसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे और छात्रों को तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से पहले कुंडली स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

फिलहाल छात्रों का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, कक्षा नौवीं के इन छात्रों ने सनन की गोली अत्यधिक मात्रा में खा ली थी जिसके कारण उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। चिकित्सकों ने उन्हें 24 घंटों के लिए निगरानी में रखा है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।