भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने छह आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त जॉन किंग्सली ए.आर. को नर्मदा घाटी विकास विभाग के साथ ही जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के संचालक का प्रभार अतिरिक्त रहेगा।
इसके अलावा महिला वित्त विकास निगम की प्रबंध संचालक स्वाति मीणा नायक को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक विभाग में वि.क.अ. सह-आयुक्त गोपालचंद्र डाड को वि.क.अ. सह-आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर सचिव रहेंगे। साथ ही वर्तमान प्रभार भी अतिरिक्त प्रभार के तौर पर उनके पास रहेगा। योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपसचिव अभिषेक सिंह को मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव बनाया गया है। लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के उपसचिव रत्नाकर झा को श्रम विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। श्रम विभाग के उप सचिव संजय कुमार जैन को लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग में उप सचिव बनाया गया है।