भोपाल । मध्य प्रदेश की छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। अगर वे इंजीनियरिंग, आईआईटी, वकालत और मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती हैं और प्रवेश लेती हैं तो उनकी फीस प्रदेश की शिवराज सरकार भरेगी। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि हम एक फैसला कर रहे हैं कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत अब इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईटी और मेडिकल कॉलेज की फीस मम्मी-पापा नहीं बल्कि शिवराज मामा भरवाएगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 9 से 15 मई तक मध्य प्रदेश के प्रत्येक शहर और पंचायत में “लाड़ली लक्ष्मी उत्सव” मनाया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों और स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया जाएगा।
हालांकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि क्या फीस सभी लड़कियों की भरी जाएगी? या फिर इसके लिए कुछ क्राइटेरिया होगी। क्योंकि अगर मध्य प्रदेश सरकार सभी छात्राओं की फीस भरेगी तो उस पर अतिरिक्त भार बढ़ेगा। वहीं, राज्य पहले से कर्ज में डूबा पड़ा हुआ है। अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार केंद्र सरकार से करोड़ों रुपए का उधार भी ले चुके हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री के इस बयान को आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह बयान चुनावी लाभ उठाने के लिए ध्यान में रखते हुए दिया गया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इस वक्त भाजपा कि सरकार है। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार हुई थी और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी। कांग्रेस ने विधायक दल का नेता कमलनाथ को चुना था। लेकिन एक साल बाद सिंधिया ने पार्टी से बगावत कर ली। जिसके बाद कई 22 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस से नाता तोड़ दिया और सरकार गिर गई। जिसके बाद राज्य में फिर से भाजपा की सरकार सत्ता में काबिज हो गई।