जबलपुर । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किमी दूर मगरकठा गांव में रविवार को तीन नाबालिगों ने अपने नाबालिग दोस्त की निर्मम तरीके से हत्या कर दी साइकिल की चेन से गला घोंटने के बाद आरोपियों ने अपने 12 वर्षीय दोस्त के सिर पर न केवल पत्थर से वार किया बल्कि बाद में बकरा काटने वाले धारदार चाकू से उसका गला भी काट दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

मध्य प्रदेश में सिवनी जिले में पुलिस ने रविवार को दीपांशु उर्फ दीपू भारद्वाज (12 साल) की हत्या करने के आरोप में दो भाई समेत तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया गया है. सिवनी जिले के बरघाट थाने के प्रभारी प्रसन्ना शर्मा के मुताबिक तीनों नाबालिगों का किसी बात को लेकर अपने दोस्त दीपू से विवाद हो गया था. जिसके बाद उन्होंने रविवार को आदतन अपराधी की तरह क्रूर तरीके से उसकी हत्या कर दी.

धारदार चाकू से काटा से गला
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने दीपू को मारने की योजना बनाई. उन्होंने उसे एक सुनसान जगह पर बुलाया और साइकिल की चेन से उसका गला दबा दिया. टीआई शर्मा के मुताबिक जब दीपू रोया तो उन्होंने उसके सिर पर एक बड़ा पत्थर पटक दिया. उसके बाद बकरा काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले धारदार चाकू से उसका गला काट दिया. पड़ोस में रहने वाली एक महिला को हत्या की भनक न लग जाए, इसलिए तीनों ने उसके शव को एक पॉलिथीन बैग में भर दिया और अपने घर के पास गिट्टी के ढेर पर फेंक दिया. इसके बाद तीनों नाबालिग आरोपी फरार हो गए. बाद में महिला ने खून से सना पॉलीथिन बैग (polythene bags) देखा तो उसने पुलिस को सूचित किया.

पुलिस के सामने बोरी को जैसे ही खोला गया तो 12 साल के मासूम दीपू का खून से लथपथ शव देखकर ग्रामीण सन्न रह गए. इसके बाद सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दीपू का शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. वहीं तीनों आरोपियों को सिवनी के किशोर सुधार गृह में भेज दिया गया है.