इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 30 वर्षीय होटल मालिक ने आत्महत्या कर ली. उसने कथित रूप से अपने पिस्तौल से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. खून से लथपथ उनका शव उनके घर में मिला. आत्महत्या करने से पहले उसने सात पन्नों का नोट लिखा. सुसाइड नोट में होटल मालिक ने लिखा कि उसने सोच लिया था कि वह 30 साल तक ही जीवित रहेगा. पुलिस को उनके पत्र से संदेह है कि वह किसी मानसिक रोग से पीड़ित था.

इंदौर में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) धैयशील येवले ने बताया कि मामला जिले के हीरा नगर क्षेत्र का है, जहां होटल मालिक ने अपने घर में खुद को गोली मार ली. घर की ही फर्श पर उसका शव खून से लथपथ बरामद हुआ. वहीं एक पिस्तौल भी बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि सात पन्नों का नोट भी मिला है. उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. लिखा है कि वह खुद अपनी मर्जी से ऐसा कदम उठा रहा है.

बकौल एसीपी होटल मालिक ने 8-9 साल पहले ही सोच लिया था कि वह 30 साल तक ही जीवित रहेगा. नोट में लिखा है कि आत्महत्या करने का उसका कोई कारण नहीं है, बल्कि जीवन में सबकुछ ठीक चल रहा था, और कोई परेशानी नहीं थी. चिट्ठी में लिखा है कि वह पिस्तौल से आत्महत्या कर रहा है. उसने किसी अन्य व्यक्ति से हथियार खरीदा था, जो पहले ही मर चुका है. पुलिस को आशंका है कि वह किसी मानसिक रोग से जूझ रहा था. पुलिस तमाम पहलुओं को देख रही है.

एक अधिकारी के मुताबिक, जब पुलिस होटल मालिक के घर पहुंची, और कमरे में गई तो नजारा देख अधिकारी दंग रह गए. उसने कमरे में हाथ से लिखी हुई नोट दीवारों पर चिपका रखा था. सुसाइड नोट में शख्स ने परिजनों के लिए किसी शख्स को कॉल करने की बात लिखी है. यह भी कहा है कि उसके कमरे का कोई भी सामान कोई ना छुए. मनोचिकित्सक डॉ. वीएस पाल ने कहा कि जबतक वह पूरे मामले को अच्छे से नहीं समझ लेते तबतक कुछ कहना मुश्किल है.