गुना , MP विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रयोगशाला से दो ऐसे चेहरे निकलकर सामने आए हैं जिनका राजनीतिक अनुभव और पार्टी में कार्यकाल बेहद छोटा है. पार्टी ने चाचौड़ा विधानसभा सीट से प्रियंका मीना और राघोगढ़ विधानसभा सीट से हीरेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. दोनों ही नेता बीजेपी में एकदम नए हैं. बीजेपी ने प्रयोग के तौर पर प्रियंका मीना और हीरेन्द्र सिंह को मैदान में उतारा है. चाचौड़ा और राघोगढ़ कांग्रेस की पारंपरिक सीटें हैं. दोनों ही सीटों पर राघोगढ़ राजपरिवार यानी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कब्जा है. राघोगढ़ पर जयवर्धन सिंह तो चाचौड़ा पर उनके चाचा लक्ष्मण सिंह काबिज हैं.

प्रियंका मीना का राजनैतिक अनुभव बहुत कम है. महज 8 महीने पहले फरवरी में बीजेपी की सदस्यता ली है. पति प्रद्युमन मीना दिल्ली में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं.बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका के सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह खड़े हुए हैं. लक्ष्मण सिंह कई बार सांसद और विधायक रह चुके हैं. वहीं, बीजेपी ने प्रयोग को सफल बनाने के लिए पार्टी के बड़े नेता नरेंद्र सिंह तोमर को चाचौड़ा का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

वहीं, राघोगढ़ सीट से बीजेपी ने हीरेन्द्र सिंह बंटी को टिकिट दिया है. हीरेन्द्र सिंह ने 2021 में बीजेपी का दामन थामा था. महज 19 महीने पहले बीजेपी में एंट्री की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की कूटनीति ने दिग्विजय सिंह की घेराबंदी करने के लिए हीरेन्द्र सिंह को राघोगढ़ से उम्मीदवार बनाया है.

हीरेन्द्र सिंह का राजनीतिक अनुभव भी ज्यादा खास नहीं रहा है. हीरेन्द्र सिंह केवल एक बार जनपद सदस्य चुने गए हैं. हालांकि, बीजेपी के इस प्रत्याशी को चुनावी रणनीतिकार माना जाता है. दिग्विजय सिंह हों या उनके बेटे जयवर्धन सिंह, राघोगढ़ सीट पर जिसने भी चुनाव लड़ा उसके पीछे हीरेन्द्र सिंह का मैनेजमेंट हमेशा चर्चाओं में रहा. लेकिन दिग्विजय सिंह से नाराज होकर अब हीरेन्द्र सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

बीजेपी हीरेन्द्र सिंह के बहाने राघोगढ़ किले में सेंध लगाने की तैयारियों में जुटी है. हीरेन्द्र सिंह के सामने 2 बार के विधायक जयवर्धन सिंह हैं. बीजेपी ने दिग्विजय सिंह को घेरने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को राघोगढ़ का प्रभारी बनाया है. बता दें कि गुना जिले की चार में से दो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं. गुना और बमोरी सीट पर प्रत्याशी घोषित होना शेष है.

गौरतलब है कि बीजेपी ने 17 अगस्त को एमपी के विधानसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट और 25 सितंबर को दूसरी लिस्ट जारी की. दोनों ही सूचियों में 39-39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. इसके अलावा 26 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. बीजेपी अब तक मध्य प्रदेश में 79 विधानसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.