भोपाल । मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर अलग-अलग ओपिनियन पोल आ रहे हैं। इन ओपिनियन पोल के नतीजे बता रहे हैं कि इस बार की लड़ाई बहुत मुश्किल है। टफ फाइट के बीच मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की पांच योजनाएं बीजेपी के लिए क्रांतिकारी साबित हो रही है। इन योजनाओं की वजह से चुनावी हवा का रुख मुड़ गया है। वहीं, चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान इन योजनाओं पर पूरा फोकस कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी उन चीजों को अपने वचन पत्र में शामिल किया है। उससे पहले बीजेपी ने लागू कर दिया है। आइए आपको शिवराज की उन क्रांतिकारी योजनाओं के बारे में बताते हैं जो उनके लिए ब्रह्मास्त्र से कम नहीं है। वहीं, एक और दो नंबर वाली योजनाओं से महिलाओं को 1700 रुपए से अधिक का फायदा हर महीने मिल रहा है।
लाड़ली बहनों को मिल रहे 1250 रुपए
दरअसल, चुनाव से कुछ महीने पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है। इसके तहत उन्होंने प्रदेश की बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देने का वादा किया। जून में महिलाओं को पहली किस्त मिल गई। इसके बाद योजना में कुछ बदलाव किया गया। अक्टूबर महीने से प्रदेश की महिलाओं को 1250 रुपए मिलेंगे। लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों की संख्या 1.32 करोड़ पहुंच गई है। वहीं, कांग्रेस ने भी महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा किया है।
450 रुपए में लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर
वहीं, चुनाव से ठीक पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ा दांव चल दिया। उन्होंने राखी से पहले कहा कि महिलाओं को सावन के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। कुछ दिनों बाद उन्होंने घोषणा कर दी कि हम प्रदेश में सभी लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना की लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। इसका क्रेज प्रदेश में खूब दिख रहा है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना
इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की आवासहीन लाड़ली बहनों को घर देने का भी वादा किया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ उन बहनों को मिलेगा, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।
युवाओं के लिए सीखो-कमाओ योजना
वहीं, प्रदेश में इस बार के चुनाव में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। एक साथ इतने लोगों को सरकारी नौकरी दी नहीं जा सकती है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सीखो-कमाओ योजना की शुरुआत की है। इसके तहत युवाओं को कंपनियों में स्किल की ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है। साथ ही सरकार की तरफ से उन्हें हर महीने आठ से दस हजार रुपए स्टाइपंड दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री स्कूटी योजना
इसके साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री स्कूटी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का लाभ 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को दी जा रही है। ये छात्र शासकीय स्कूल के होंगे। वहीं, सीएम इस बार घोषणा कर दी है कि हम स्कूटी लड़कों को भी देंगे। साथ ही अगले साल सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को भी टॉप करने पर स्कूटी देने की घोषणा की है।