इंदौर , मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मृतका और उसके पति के बीच पढ़ाई के लिए फॉर्म भरने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों में काफी कहासुनी हुई. देर रात पति अलग कमरे में सोने चला गया और महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है. मृतका के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. शादीशुदा महिला की मौत के मामले को देखते हुए अंतिम संस्कार के बाद मृतका के पति और ससुर हिरासत में लिया है.जानकारी के मुताबिक साल 2017 में मृतका इंदु तिवारी की शादी इंदौर के रहने वाले गौरव से हुई थी. उनका एक चार साल का मासूम बच्चा भी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.