भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं बोर्ड का रिजल्ट 14 जुलाई को शाम 4:00 बजे घोषित किया जाएगा। लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं का रिजल्ट 14 या 15 जुलाई को घोषित किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने के संबंध में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिशा-निर्देश पहले जारी कर दिए थे।मंडल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मंडल ने नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक विद्यार्थियों की छमाही और प्री-बोर्ड व यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया है। अनुत्तीर्ण रहने वाले नियमित या प्राइवेट विद्यार्थियों को 33 अंक देकर पास घोषित किया जाएगा। अगर कोई विद्यार्थी अपने परीक्षा परीणाम से असंतुष्ट होता है तो परीक्षा उनके लिए एक सितंबर से 25 सितंबर के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें वे शामिल हो सकेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए विद्यार्थियों को एक अगस्त से 10 अगस्त के बीच ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। परीक्षा आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा। इस वर्ष दसवीं परीक्षा की प्रवीण्य सूची जारी नहीं की जाएगी। दसवीं में साढ़े दस लाख और बारहवीं में साढ़े सात लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।
बारहवीं का रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में आ सकता है
मंडल ने बारहवीं रिजल्ट के संबंध में फार्मूला तैयार कर जारी कर दिए हैं। इसमें दसवीं के आधार पर अंकसूची में नंबर देने का फार्मूला तय किया है। अंकसूची में दसवीं के पांच मुख्य विषयों के आधार पर नंबर दिए जाएंगे।