भोपाल: मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा में शामिल करीब 17 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. नतीजे मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से घोषित किए जाने हैं. एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं एग्जाम का 25 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था. परीक्षा का आयोजन एमपी बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया गया था. आइए जानते हैं कि मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट कब तक घोषित किए जाने कि संभावना है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैट्रिक ने नतीजे अप्रैल के तीसरे सप्ताह में और इंटरमीडिएट के अप्रैल के लास्ट सप्ताह में घोषित किए जानें की संभावना है. हालांकि एमपी बोर्ड की ओर से परिणाम जारी करने की अभी कोई आधिकारिक डेट नहीं साझा की गई है. पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ 24 मार्च को घोषित किया गया था.

ऐसे चेक कर सकते हैं एमपी बोर्ड रिजल्ट
एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाएं.
यहां एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025/ 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
अब चेक करें और डाउनलोड करें.

2024 में एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी तक और इंटरमीडिएट का 6 फरवरी से 5 मार्च तक किया गया था. कुल 16 लाख के करीब स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. हाईस्कूल में 58.10 फीसदी और 12वीं में 64.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. मैट्रिक में अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 नंबर हासिल कर टॉप किया था. वहीं जयंत यादव ने 500 में से 487 नंबर प्राप्त कर 12वीं में टॉप किया था.

वहीं 10वीं में 41.9 फीसदी और 12वीं में 35.5 फीसदी स्टूडेंट्स फेल भी हुए थे. एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई थी. बोर्ड रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी करता है. नतीजे घोषित होने के कुल दिनों के बाद छात्र अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे.