शिवपुरी। कोलारस के पचावली गांव मे तबाही मचाने वाली सिंध नदी के किनारे गांव वालो को सन 1800 ईसवी के महारानी विक्टोरिया के ब्रिटिश शासनकाल के चांदी के सिक्के मिले हैं। जब यह खबर गांव मे फैली तो पूरा गांव खुदाई मे जुट गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नही लग सका है।
अब पुलिस गांव मे जाकर जिन लोगों को सिक्के मिले हैं उन लोगों से पूछताछ कर रही है। दरअसल, सिंध नदी में उफान के चलते आई बाढ़ से आसपास की मिट्टी हट गई थी जिसके चलते विक्टोरिया शासनकाल के चांदी के सिक्के मिलने लगे थे। ध्यान देने वाली बात है कि 5 साल पहले भी शिवपुरी में 800 साल पुराने पार्श्वनाथ जैन मंदिर के जीर्णोद्धार की खुदाई के दौरान एक मिट्टी के घड़े में सोने-चांदी के 364 सिक्के मिले थे।