भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और भारी बारिश की भविष्यवाणी के चलते अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के चार बड़े समेत कई छोटे रास्तों को बंद किया गया है। साथ ही सरकार ने लोगों से मंगलवार को घूमने-फिरने ना जाने की अपील की है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मौसम विभाग ने अतिवृष्टि की भविष्यवाणी की है। सोमवार रात भर पानी गिरा है। हमारे प्रमुख मार्ग मंडला से सिवनी मार्ग पर पानी ऊपर आने की वजह से से रास्ते को बंद कर दिया है। बेतवा नदी से गुजरने वाला ओरछा से पृथ्वीपुर और चंदेरी से ललितपुर और बरेली से पिपरिया के मार्ग बंद किए गए हैं।

इसके अलावा छोटे छोटे रपटे और पुल-पुलियाएं भी ऊफान पर है। उन्होंने सभी से प्रार्थना करते हुए कहा कि इन मार्गों पर यात्रा ना करें। बहुत जरूरी ना हो तो यात्रा पर ना जाएं। मिश्रा ने कहा सैर सपाटा, पिकनिक मनाने वाले और घूमने वालों से प्रार्थना है कि वह आज कहीं जाए नहीं। उन्होंने बताया कि जहां जहां खतरे की जगहों पर एसडीईआरएफ को लगाया गया है।

मिश्रा ने बताया कि आपदा प्रबंधन की टीमें सभी जगह सक्रियाता से कार्य कर रही है। सभी जगह अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। एसडीईआरएफ की टीम ने देवास में 150 लोगों, पुलिस ने सीहोर में 5 बच्चों, सोनकच्छ में पेड़ पर फंसे 2 लोगों, रतलाम के सैलाना से भी दो लोगों को निकाला है। इसके अलावा छिंदवाड़ा, बैतूल और नरसिंहपुर में भारी वर्षा के चलते पानी में फंसे लोगों को बचाने का काम चल रहा है। हमने ऐतिहातन अलर्ट जारी किया हुआ है।