भोपाल। मप्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम 15 मई को आएंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय की कमिश्नर ने संशोधित आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी स्कूलों के प्राचार्यों से 15 मई तक नतीजे घोषित करने के लिए कहा गया है। यह नतीजे टेस्ट और अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आंकलन करने के बाद जारी किए जाएंगे।
छात्रों के नतीजों का आंकलन करने के लिए विभाग ने कुछ प्रक्रिया बताई है, जिसके मुताबिक 20-28 नवंबर तक लिए रिवीजन टेस्ट व 1 फरवरी से 9 तक ली अर्द्धवार्षिक परीक्षा में से विद्यार्थियों ने जिसमें बेहतर अंक प्राप्त किए हों, उसके आधार पर परिणाम आएगा। परिणाम की गणना बेस्ट 5 के आधार पर होगी। यदि विद्यार्थी 6 में से 5 विषय में पास है व 1 में न्यूनतम 33 अंक प्राप्त नहीं कर सका, तो उसे पास घोषित किया जाएगा। वहीं, एक से अधिक विषयों में न्यूनतम निर्धारित अंक न आने वाले विद्यार्थियों के लिए कृपांक के रूप में अधिकतम 10 देंगे। यह जरूरत के हिसाब से एक से ज्यादा विषयों में दिए जा सकेंगे। कृपांक के बाद भी यदि विद्यार्थी को दो या अधिक विषयों में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त नहीं हुए हैं, तो उसे परीक्षा के लिए दूसरा अवसर दिया जाएगा। ऐसे विषय, जिनमें विद्यार्थी द्वारा पहले परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त किए गए थे। उन विषयों में उसे दोबारा से परीक्षा देनी होगी। द्वितीय अवसर उन विद्यार्थियों को भी दिया जाएगा, जो रिवीजन टेस्ट व अर्द्धवार्षिक परीक्षा दोनों परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है, लेकिन संबंधित विद्यार्थी ने सत्र 2020-21 में सरकारी स्कूल में प्रवेश लिया था।