मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार की रात हार्डवेयर व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रात में व्यापारी अशोक पवार को दुकान के अंदर ही गोली मार दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
बैतूल के गंज थाना इलाके के व्यावसायिक क्षेत्र गंज में श्याम मशीनरी एंड हार्डवेयर की दुकान पर गोली चलने की घटना घटित हुई है. बताया जा रहा है किअशोक पवार दुकान बंद करने वाले थे, इसके पहले अज्ञात आरोपी ने आकर उनके सीने पर गोली मार दी.घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया. घटना के कुछ देर बाद किसी ग्राहक ने आकर देखा की अशोक पवार खून से लथपथ पड़े हुए हैं और उनके पास खून बह रहा है.
इसकी जानकारी आसपास के दुकानदारों को दी गई और उनके परिजनों को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अशोक पवार को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले ले जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि दो अज्ञात आरोपी दुकान के पास आए थे जिसमें एक ने गोली मारी और दूसरा पास में ही खड़ा था. दोनों घटना के बाद पैदल भाग गए. दुकान के बाहर कुछ रुपए भी मिले हैं जो दुकानदार के बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकान के पास घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. घटना को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश भी जताया.
हार्डवेयर व्यापारी की हत्या को लेकर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और परिजनों के अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना के पीछे के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे. मृतक व्यापारी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.