मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विंध्य के चित्रकूट में पहले कामतानाथ मंदिर में भगवान राम के दर्शन किये इसके बाद रीवा में रात में रोड शो किया.
रीवा में हुए राहुल गांधी के रोड शो में जबरदस्त जनसमर्थन दिखाई दिया. वो कार्यकर्ताओं से रूबरू भी हुए. उन्होंने कहा कि यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ़ किया जाएगा.
राहुल ने राफेल को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रफाल पर दो मिनट भी नहीं बोल रहे हैं. 10 दिन पहले खोली गई अनिल अंबानी की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया.
राहुल ने अपने भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि देश के लोगों का पैसा लेकर विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे लोग देश से बाहर भाग गए और वित्त मंत्री चुप रहे. उन्होंने विजय माल्या को देश से बाहर जाने दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश में सरकार बनने पर मेड इन मध्य प्रदेश को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम एमपी में फ़ूड प्रोसेसिंग का जाल बिछा देंगे.