खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह अनुविभाग के नावघाटखेड़ी क्षेत्र में नर्मदा नदी में आज दोपहर लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गयी। नाव में सवार दस लोगों को बचा लिया गया और शेष तीन लोगों की तलाश की जा रही है। बड़वाह के अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण फूल पगारे ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया कि मोरटक्का तरफ से लोगों को ला रही एक नाव नर्मदा नदी के रेलवे पुल के पिलर से टकराकर पलट गई।घटना के बाद 10 महिला पुरुषों को बचा लिया गया है और स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल तीन पुरुष लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। नावघाट खेड़ी के घाट पर खड़े राजू केवट और बाबूलाल ने बताया कि नर्मदा नदी को चुनरी चढ़ाने लोगों से भरी नाव नदी के मध्य में जाकर रेलवे पुल के पिलर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि गोताखोरों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए 10 लोगों को बचा लिया।