सीधी। मध्य प्रदेश में सीधी के कलेक्टर अभिषेक सिंह ने अपनी ज्वाइनिंग के 17 दिन में ही 36 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। सिंह ने 23 दिसंबर 2018 को बतौर कलेक्टर सीधी में पदभार ग्रहण किया था।
वे लगातार स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं और भी शिक्षक गैरहाजिर मिलते हैं, उनका निलंबन आदेश जारी कर देते हैं। जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई, वे स्कूलों से नदारद मिले थे।
कलेक्टर ने मंगलवार सुबह भी 18 स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। शिक्षकों के नदारद मिलने पर 16 अध्यापक, एक प्रभारी प्राचार्य व एक छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया। सिंह ने कहा कि मेरा मकसद है कि शिक्षक स्कूल आएं और बच्चों को पढ़ाएं। शिक्षक यदि रोजाना समय पर स्कूल जाएंगे तो बच्चों का भला होगा। शिक्षा में सुधार ही मेरा पहला लक्ष्य है।
जिन स्कूलों में कलेक्टर निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने 10 से 15 मिनट तक शिक्षकों के आने का इंतजार किया। इसके बाद भी शिक्षक समय पर नहीं आए। कलेक्टर ने बच्चों के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि शिक्षक कभी समय पर नहीं आते हैं। तब कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई की।