इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दिल्ली-बेंगलुरु विमान को बुधवार शाम आपात स्थिति में उतारा गया। दरअसल विमान में सवार एक परिवार की सात माह की बच्ची की सेहत अचानक तेजी से बिगड़ने लगी थी। इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद बच्ची को तुरंत समीप के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची के परिजनों ने उड़ान के दौरान उसकी सेहत तेजी से बिगड़ने की सूचना विमान के चालक दल को दी और इसके बाद विमान की इंदौर में इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट से उसे एंबुलेंस के जरिए अरबिंदो अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के प्रमुख डा. विनोद भंडारी ने बताया कि बच्ची की अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही हाइड्रोसेफलस रोग से मृत्यु हो चुकी थी। हाइड्रोसेफलस को जलशीर्ष रोग कहा जाता है, जिसमें मस्तिष्क में पानी भर जाता है। इससे लकवा व कुछ मामलों में मौत तक हो जाती है।